दिल्ली। अमेरिका में इन दिनों भीषण बवाल मचा हुआ है। एक अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद अमेरिका में तूफान आ गया है। अब अमेरिका के एक पुलिस अधिकारी ने राष्ट्रपति ट्रंप को मुंह बंद रखने की सलाह दे डाली है।
दरअसल, पूरे अमेरिका में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। अमेरिका के कई शहरों में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए हैं और तोड़फोड़ पर उतारू हैं। देश के कई शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस विकट परिस्थिति में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि ट्रंप ने प्रदर्शनकारियों पर कुत्ते छोड़ने और उन्हें गोली मारने की बात कही थी। उनके उसी बयान को लेकर ह्यूस्टन के पुलिस प्रमुख ने ट्रंप को तगड़ी डांट लगा दी।
हाल ही में अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति की मौत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को लेकर सभी गवर्नरों से कहा था कि वह प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटें। अब ह्यूस्टन पुलिस चीफ ने राष्ट्रपति को डांटते हुए कहाकि ये वक्त धमकी देने का नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतने का है। अगर राष्ट्रपति अच्छा नहीं बोल सकते हैं तो बेहतर होगा कि चुप रहें।