दिल्ली। देशभर में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन को लेकर मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर बड़ा हमला किया है।
फायरब्रांड मुस्लिम नेता और आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार के लॉकडाउन लगाने के फैसले की तीखी आलोचना की है। ओवैसी ने देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन को सरकार का जल्दबाजी में लिया गया बिना प्लान वाला फैसला बताया है। उन्होंने कहाकि इसको आगे बढ़ाने या नहीं बढ़ाने का फैसला लेने का अधिकार राज्यों को मिलना चाहिए था।
ओवैसी ने सरकार पर हमला करते हुए कहाकि मैं लॉकडाउन लगाने के सरकार के  की आलोचना कर रहा हूं क्योंकि यह असंवैधानिक है। अगर आप संविधान पढ़ेंगे तो पाएंगे कि राज्यों की सूची के मुताबिक कानून व्यवस्था के लिए राज्य जिम्मेदार हैं। भारत सरकार और मोदी सरकार ने संविधान की सातवीं अनुसूची का उल्लंघन किया है।