रायपुर। पॉकेट बुलेटिन 3 जून में आज देखिए महाराष्ट्र-गुजरात में निसर्ग तूफान का असर, सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुनिया का छत्तीसगढ़ दौरा, भूपेश बघेल की लोकप्रियता और चिदंबरम से जुड़ी अहम ख़बरें.. पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं नीच लिंक क्लिक कर देख सकते हैं पॉकेट बुलेटिन.
महाराष्ट्र में अलीबाग से टकराया तूफान ‘निसर्ग’
महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग के अलीबाग स्थित तट से टकराने के बाद मुंबई में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. तूफान के साथ ही मुंबई सहित कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है. वहीं भारी बारिश के बीच एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया. बताया जा रहा है कि 100 साल बाद मुंबई इस तरह से कोई समुद्री तूफान आया है. तूफान की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की बताई गई. वहीं तूफान से कई हिस्सों बड़े पेड़, कई शेड गिर गए हैं. बिजली के खंभे भी गिरे हैं. सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ की टीम पहले से ही तैनात थी. वहीं तूफान का असर छत्तीसगढ़ में दिखा. राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में बारिश हुई.
सुरक्षा बलों की मिली बड़ी कामयाबी
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को आज एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में जैश ऐ मोहम्मद के टॉप कमांडर और IED एक्सपर्ट अब्दुल रहमान और उनके दो साथियों के मार गिराया. यह मुठभेड़ आज सुबह तड़के पुलवामा जिले के कंगन गांव में हुई थी. जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के अनुसार 29 मई को पुलवामा के राजपुरा में विफल किये गए MVIED हमले में गाड़ी का ड्राईवर अब्दुल रहमान ही था और आज सुरक्षा बलों ने इस को एक सफल ऑपरेशन में मार गिराया.
पीएल पुनिया का 3 दिवसीय दौरा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया 5 जून को शाम 7 बजे दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान पुनिया 6 जून को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में बैठकों में भाग लेंगे. 7 जून को सुबह 11.30 बजे कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में समन्वय समिति की बैठक में भाग लेकर शाम को 7.30 रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
सर्वे में CM भूपेश बघेल दूसरे नंबर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश के दूसरे सबसे लोकप्रिय और चहेते मुख्यमंत्री साबित हुए हैं. 81 प्रतिशत जनता भूपेश बघेल से खुश हैं. ये बातें आईएएनएस-सीवोटर द नेशन 2020 के सर्वे सामने आई है. सर्वे के मुताबिक जो टॉप टेन लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की सूची जारी की गई है उसमें पहले नंबर उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक शामिल है, जबकि दूसरे नंबर पर भूपेश बघेल हैं. भूपेश बघेल की ओर से किसानों और आदिवासियों के हित में लिए गए कई फैसलों उन्हें देश भर में लोकप्रिय बनाया है. फिर चाहे वो धान का समर्थन मूल्य 25 सौ करना हो, या फिर आदिवासियों को जमीन लौटाना.
INX मीडिया केस : ED ने दायर की पहली चार्जशीट
देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. बहुचर्चित आईएनएक्स मीडिया केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में पहली चार्जशीट दायर कर दी है. ईडी की ओर से दायर की गई इस चार्जशीट में पी चिदंबरम का भी नाम है. ईडी ने पी चिदंबरम के साथ ही उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी इस मामले में आरोपी बनाया है. चार्जशीट में पी चिदंबरम और उनके पुत्र के अलावा अन्य को भी आरोपी बनाया गया है. गौरतलब है कि इस मामले में ईडी ने चिदंबरम को गिरफ्तार भी किया था. चिदंबरम को तब 106 दिन तक तिहाड़ जेल में रहना पड़ा था.
देखिये बुलेटिन …