सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को प्रदेश में 36 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें बलौदाबाजार से 22, कोरिया से 8, एसएलआर लैब से 2, बलरामपुर, कवर्धा, मुंगेली व बिलासपुर से 1-1 मरीज मिले हैं. जिनकी भर्ती प्रकिया जारी है.
राहत की बात है कि प्रदेश में एक ही दिन में 40 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जांच के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. अब वे 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहेंगे.जानकारी के मुताबिक, मुंगेली से 17, कांकेर से 6, जांजगीर से 2, अंबिकापुर 3, कोरिया 2, बिलासपुर 4 और रायगढ़ से 6 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं.
प्रदेश में अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 456 हो गई है. वहीं स्वस्थ होने के बाद 170 लोगों को डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, भिलाई की महिला व रायपुर के एक युवक की कोरोना से मौत हुई है. बता दें कि अधिकतर मरीज दूसरे राज्यों से लौटे मजदूर है. जिन्हें गांवों के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था.