तिरुवनंतपुरम। केरल के मलप्पुरम में गर्भवती हथिनी को पटाखा रखे अन्नानास खाने से हुए मौत पर अब जाकर पिनराई विजयन की सरकार जागी है. मुख्यमंत्री विजयन ने मामले की वन विभाग द्वारा जांच करने की बात कहते हए दोषी व्यक्ति के खिलाफ सख्त करने का भरोसा दिलाया है.

इसके पहले भाजपा सांसद और पशु अधिकार कार्यकर्ता मेनका गांधी ने इस मामले में कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह हत्या है. मलप्पुरम इस तरह की घटनाओं के लिए कुख्यात है. यह भारत का सबसे हिंसक जिला है. एक बार इसी तरह की घटना में सड़क पर एसिड फेंक दिया गया था, जिससे 300-400 पक्षियों और कुत्तों की मौत हो गई थी.

उन्होंने केरल सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि सरकार ने मलप्पुरम मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसा लगता है सरकार डरी हुई है. केरल में हर तीसरे दिन एक हाथी की मौत हो रही है. भारत में 20 हजार से कम हाथी बचे हुए हैं, और उनकी संख्या तेजी से कम हो रही है.