दिल्ली। पूरी दुनिया में कल विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। इस दिन साइकिल प्रेमियों के लिए बुरी खबर आई। देश की जानी मानी साइकिल कंपनी एटलस साइकिल पर ताला लग गया।
दरअसल, कल पूरी दुनियाभर में विश्व साइकिल दिवस मनाया गया। इस मौके पर आर्थिक तंगहाली से जूझ रही देश की सत्तर साल पुरानी साइकिल कंपनी एटलस ने आर्थिक तंगी के कारण फैक्ट्री में काम बंद कर दिया है। कंपनी के इस फैसले से कंपनी में काम करने वाले 450 कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। दरअसल पिछले कई सालों से कंपनी आर्थिक संकट से जूझ रही थी। ऐसे में बंदी ही उसके सामने एकमात्र विकल्प था।
खास बात ये है कि एटलस साइकिल ने सालों तक लोगों के दिलों पर राज किया है। एक समय ऐसा भी था जब कंपनी ने सालाना 40 लाख साइकिल बनाने का रिकॉर्ड बनाया था। अब कंपनी मैनेजमेंट ने कहा कि संचालकों के पास फैक्ट्री चलाने के लिए रकम नहीं है। कच्चा माल खरीदने तक के पैसे नहीं हैं। इसलिए कर्मचारियों को तीन जून से काम पर ना आने के लिए कह दिया गया है। कंपनी ने सभी तरह के प्रोडक्शन को बंद करने का फैसला लिया है।