रोहित कश्यप, मुंगेली। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के मुंगेली जिला इकाई ने वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक लगाए जाने के आदेश को वापस लेने की मांग की है. संघ की ओर से इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है.

संघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम सौंप गए ज्ञापन में रेड जोन बने मुंगेली में 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति में कार्यालय में काम कराये जाने और कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कराए जाने की मांग की है. इसके अलावा प्रशासन से सरकारी कार्यालयों को नियमित रूप से सैनिटाइज करने के साथ ही कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर और मास्क उपलब्ध कराने की मांग की गई है. संघ के जिला अध्यक्ष एसए रिजवी ने बताया कि सरकार के गाइडलाइन के विपरीत जिले के समस्त कार्यालयों में सौ प्रतिशत कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है, जिससे संक्रमित होने का खतरा बना ही हुआ है.

एडीएम राजेश नशीने ने कहा कि शासन के निर्देश के मुताबिक ही कर्मचारियों से काम लेने के संबंध में सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया जाएगा.