सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलते ही राजधानी के नगर निगम जोन 6 के डुमरतराई में हिमालयन हाइट्स परिसर सहित आसपास के स्थानों को कंटेंमेन्ट जोन एरिया घोषित करते हुए सीलबंद कर सैनेटाइज किया.
जोन -6 कमिश्नर विनय मिश्रा के नेतृत्व में नगर निगम के अमले ने पुलिस प्रशासन की टीम के साथ यह अभियान चलाया. यह क्रम अगले 14 दिनों तक कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जारी रहेगा. निगम की टीम ने कंटेंमेन्ट एरिया में चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया, साथ ही लार्वा मुक्ति अभियान चलाया गया.
इसी प्रकार जोन -7 की टीम ने आयुक्त श्रीकुमार के आदेशानुसार जोन के रामसागरपारा कर्मा स्कूल सहित जिला प्रशासन द्वारा घोषित पूरे कंटेंमेन्ट जोन एरिया को सीलबंद करके एंटी कोरोना वायरस स्प्रै अभियान चलाकर सेनेटाइज किया. इसके अलावा चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया.