रायपुर। आज 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पहाड़ बचाओ-जीवन बचाओ अभियान के तहत ऑनलाइन संगोष्ठी वेबनार-वेबेक्स का आयोजन किया गया है. ”समृद्ध समाज के निर्माण के लिए पहाड़ आधारित अर्थव्यवस्था की मजबूती जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को रोकने का कारगर उपाय” के विषय पर शाम 5 बजे से 7 बजे तक वेबनार रहेगा. इस चर्चा में पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और आदिवासी/वनवासी समाज के क्षेत्र में काम करने वाले कई दिग्गज शामिल होंगे.

इनमें झारखंड में काम करने वाली लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता वासावी कीरो, झारखण्ड में हिमालय पहाड़ को लेकर काम करने वाले पर्यावरणविद रघु तिवारी, छत्तीसगढ़ में सेव हिल, सेव लाइफ कैंपेन से जुड़े गौतम बंधोपाध्याय, छत्तीसगढ़ पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी, मुख्यमंत्री के कृषि एवं ग्रामीण विकास के सलाहकार प्रदीप शर्मा, रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर निनाद बोधनकर, प्रोफेसर एमएल नायक, कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर संकेत ठाकुर, निर्मल अवस्थी, खालिद भाई, सबिता रथ, ममता कुजूर, मनीष कुंजाम और सोनी सोरी शामिल होंगी.

यदि आप भी इसमें भाग लेना चाहते हैं, तो Meeting Topic: Save Hill Save Life Meeting, Meeting number: 1661341722, When: Friday, 5 June, 2020, 5:00 PM (2 hrs) India Standard Time GMT+05:30, URL: https://meetingsapac19.webex.com/webappng/sites/meetingsapac19/meeting/download/329c9fe6f27144f291ef43551126e59b?siteurl=meetingsapac19&MTID=mfbdc638b56234d2c89c986b6e308b14b पर संपर्क करें. इसका आयोजन शिक्षा कुटीर सोसाइटी कर रही है.