बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन पूर्व की तरह ही रखा गया है. शनिवार और रविवार को यहां पूर्ण लॉकडाउन रखा जाएगा. इस दौरान कुछ अति आवश्यक सेवाओं की छूट रहेगी.
बिलासपुर संभाग में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित लोग हैं, जिसकी वजह से बिलासपुर रेड जोन में है, इस वजह से यहां पूर्ण लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा.
बिलासपुर संभाग के मुंगेली जिले में सबसे ज्यादा संक्रमित 86 मरीज हैं. बिलासपुर जिले में 83 संक्रमित मरीज हैं. जिसके चलते यहां दो दिनों का पूर्ण लॉकडाउन रखा गया है.
लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि न्यायधानी रेड जोन में है. जिले में धारा 144 भी लागू की गई है. इस वजह से यहां दो दिन का पूर्ण लॉकडाउन रखा गया है. हालांकि इस दौरान मेडिकल इमरजेंसी सहित अति आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी. बिना जरूरत घर से बाहर घूमने वालों पर कार्रवाई भी जाएगी. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा.