अमर मंडर, पंखाजुर(कांकेर)। छत्तीसगढ़ में फिर एक जवान ने आत्महत्या कर ली. घटना उत्तर बस्तर कांकेर में पंखाजुर क्षेत्र की है. मृतक जवान का नाम सुरेश कुमार है. वह बीएसएफ संगम कैंप-157वीं बटालियन पंखाजुर में तैनात था. स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार डेली रुटीन अनुसार साथी जवानों के साथ गस्त पर निकला हुआ था. सुबह 4 बजे वह अपने साथियों के साथ गस्त से वापस लौट रहा था. इसी दौरान उन्होंने खुद को सर्विस रायफल से गोली मार ली.
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक जवान हरियाणा के पानीपत का रहने वाला था. जवान को कैंप में श्रद्धांजलि देकर शव को गृह क्षेत्र के रवाना कर दिया गया है. वहीं इस मामले में बटालियन के अधिकारी कुछ नहीं कह रहे हैं. जांच पूरी होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों को खुलासा हो पाएगा.
गौरतलब है कि हाल के कुछ दिनों बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बल के जवानों में आत्महत्या करने, एक-दूसरे पर गोली चलाने की घटनाएँ काफी हुई हैं. इन घटनाओं से प्रतीत होता है कि जवान मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं. हालांकि सरकार की ओर से जवानों में तवान को दूर करने कई तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. राज्य सरकार की ओर से अभी एक कार्यक्रम स्पंदन की शुरुआत भी की गई है.