दिल्ली। पाकिस्तान के नेता और मौलाना अपने उल्टे सीधे बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं। अब एक पाकिस्तानी मौलाना ने लोगों को हंसने का बहाना दे दिया है।
दरअसल, चीन से पैदा हुए कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। पाकिस्तान भी इससे अछुता नहीं है। यहां पर अब तक नब्बे हजार से ज्यादा कोरोना के मामने सामने आ चुके हैं। पड़ोसी मुल्क में अब तक 1800 से ज्यादा लोगों की इस घातक वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई है। पाकिस्तान की हालत कोरोना ने खस्ता कर दी है। अब वहां के कमअक्ल मौलाना इस वायरस को मुस्लिमों के खिलाफ दुनिया की साजिश बता रहे हैं।
पाकिस्तानी के मशहूर मौलाना कौकब नूरानी ने कोरोना वायरस को मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बता दिया है। मौलाना कौकब नूरानी का एक बयान सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस को यहूदियों की साजिश बताया है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि वो अस्पताल ना जाएं। अब मौलाना की इन हरकतों के लोग मजे ले रहे हैं और उनके साथ साथ पाकिस्तान का भी जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।