रायपुर– देशव्यापी लॉकडाउन के इस दौर में भले ही लोगों ने एक दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखी हो,लेकिन इस दौरान कई ऐसे  ऑनलाइन प्रयोग हो रहे हैं, जिससे सामाजिक दूरी का एहसास ही नहीं हो रहा है. लॉकडाउन में ऑनलाइन वर्क फ्राम होम की अवधारणा ने तो नया वर्क कल्चर ही पैदा कर दिया है. लॉकडाउन में एक नया प्रयोग करते हुए कमलादेवी संगीत महाविद्यालय के 31 छात्र-छात्राओं ने एक नया आइडिया जनरेट कर इस पर काम किया.इन सभी ने किशोर कुमार के मशहूर गीत ‘तेरे जैसा यार कहां’ को ऑनलाइन रिकार्ड करने का प्लान किया और इसे बहुत ही सफलतापूर्वक तरीके से रिकार्ड भी  किया.
इन युवा गायकों ने बताया कि रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बेमेतरा, जांजगीर-चांपा, बैकुंठपुर, संबलपुर, अंबिकापुर, बालोद आदि क्षेत्रों के निवासी छात्र-छात्राओं के स्वर संयोजित कर रायपुर के युवा संगीतकार सत्यम जैसवानी ने संगीत दिया है.इन्होंने बताया कि यू एस मेलोडी ग्रुप ने इसे रिकार्ड किया है और यू-ट्यूब पर लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ घण्टों में ही इसकी विवरशिप हजार से उपर पहुंच गया है.
युवा गायकों ने बताया कि सत्यम जैसवानी, शब्बीर खान, सुमित तिवारी, उज्ज्वल ठाकुर ने गीत को संयोजन में काफी मेहनत की है, वहीं गायकों में नवीन साहू, लक्ष्मीकान्त दुबे, निहारिका चौधरी, ख्याति शर्मा, सिंगर दीपशिखा, कमल साहू, सुप्रिया द्विवेदी, कीर्ति यादव, आरती सिंह, राधे सोना, करण चौहान, विवेक सिंह राजपूत, नन्दिनी जंघेल, शर्मिला बिस्वास, मौसमी पॉल, विवेक कुमार, धर्मेंद्र बेहरा, हिमांशु वर्मा, डोमेश साहू, हसन खान, दक्षा जैन, सुतापा दास, चैताली बिस्वास, हुमन साहू, आदित्य सिन्हा, आकाश साहू, प्रवीण जंघेल शामिल हैं. वीडियो को इस लिंक पर देख सकते हैं.

देखिये वीडियो ….