महासमुंद। जिले में उज्ज्वला योजना में घोटाले का खुलासा हुआ है. पुलिस ने इंडेन गैस संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 200 गांव के 2255 लोगों के नाम का कार्ड अपने पास रख लिया था. जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने टीम बनाकर कई स्थानों पर एक साथ दबिश दी.

मौके पर आरोपियों के ठिकाने से 1375 नग खाली सिलेण्डर, 159 नग भरा सिलेण्डर, 3 टाटा एस वाहन व  एक महिन्द्रा वाहन जब्त की गई है. पुलिस ने कुल 63 लाख का सामान जब्त किया है. मामला सरायपाली थाना क्षेत्र के बंसुलीडीह का है. इस मामले का खुलासा एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने किया है.

 

 

आरोपी
1. योगेश पटेल पिता तिरथ पटेल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बंसुलीडीह, सरायपाली महासमुन्द.
2. प्रकाश चंद पटेल पिता तिरथ पटेल निवासी ग्राम बंसुलीडीह, सरायपाली महासमुन्द.
3. ज्ञानदास पटेल पिता कन्हियालाल पटेल उम्र 42 वर्ष ग्राम पिरदा, बसना महासमुन्द.

जब्त सामग्री

1. 2255 नग उज्ज्वला गैस कनेक्शन का कार्ड.
2. 1534 नग इण्डेन कंपनी गैस सिलेण्डर (खाली + भरा ).
3. एच.पी. कंपनी का 42 नग भरा गैस सिलेण्डर.
4. भारत गैस का 25 नग खाली गैस सिलेण्डर.
5. 02 नग रिफिल मशीन.
6. छोटा हाथी टाटा ऐस वाहन.

जब्त वाहन वाहन क. – CG10 V/3876 में 36 नग गैस सिलेण्डर (इंण्डेन कंपनी). वाहन क. – CG06 GM/4531 में 36 नग गैस सिलेण्डर (इण्डेन कंपनी). वाहन क. – CG06 GM/4530 में 28 नग गैस सिलेण्डर (इंण्डेन कंपनी)। 67. पिकअप वाहन में CG04 GM/9463 में 50 नग गैस सिलेण्डर (इण्डेन कंपनी). कुल जुमला 63 लाख रूपये की सामग्री जब्त कर कार्यवाही की जा रही है.