सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में शनिवार को मौसम की आंख मिचौली देखने को मिली. धूप के साथ छांव भी दिखाई दिया. बारिश के बाद धूप निकलने से उमस भी बढ़ गई. इससे दिनभर लोग परेशान हुए. मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि निसर्ग चक्रवात का असर कल दिख सकता है. गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि निसर्ग चक्रवात का अवशेष ऊपरी हवा के चक्रवर्ती घेरा के रूप में बिहार और उससे लगे उत्तर प्रदेश के ऊपर 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक है. ऊपरी हवा का चक्रवात घेरा विदर्भ और उसके आसपास 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. 7 जून को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

बदलते मौसम को देखते हुए लोगों ने चिंता जताते हुए कहा कि इस तरह के मौसम से फायदा कम नुकसान ज्यादा है, चाहे खेती की बात हो या जीवन की. साथ ही कहा कि दो दिन धूप से राहत के बाद आज फिर सूरज तप रहा है, उमस से बहुत परेशानी हो रही है.