मुंबई। कोरोना की महामारी के बीच मुंबई में अब गैस लीकेज की घटना सामने आई है. मुंबई की एक फार्मा कंपनी में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया. मुंबई के घाटकोपर, पवई, विख्रोली और चेंबूर इलाकों के लोगों ने फोन कर कहा कि उनके इलाकों में गैस लीक हो गई है. आनन-फानन में इन इलाकों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गईं. बीएमसी के अनुसार गैस लीकेज की जांच जारी है.
बीएमसी ने प्रभावित इलाके के लोगों से कहा है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. स्थिति नियंत्रण में है और गैस लीक की वजह और स्रोत की जांच की जा रही है. फायर ब्रिगेड की 17 गाड़ियां मौके पर मौजूद है. सावधानी बरतने की जरूरत है. यदि आपको कुछ भी गंध लगे तो भीगे तौलिये या कपड़े से नाक को ढंक लें.
शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी ट्वीट कर कहा कि गैस लीक की शिकायतों के बाद संबंधित इलाकों में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है और डरने की कोई जरूरत नहीं है. सभी लोग घर के अंदर ही रहें और खिड़कियां बंद कर लें.