मुंबई। रंगभेद पर अमेरिका उबल रहा है, लेकिन क्या यह भेद अमेरिका में ही है, यह भेदभाव अगर अमेरिका से ज्यादा नहीं तो उससे कम भी हमारे देश में नहीं है. इसी रंगभेद का शिकार वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डैरेन सैमी भी हुए, जिन्हें आईपीएल के दौरान सनराइजर्स के साथी खिलाड़ी ‘कालू’ कहकर बुलाते थे. जब उन्हें इस शब्द का मतलब समझ आया तो उन्हें बहुत गुस्सा आया.

डैरेन सैमी ने यह व्यथा अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर करते हुए बताया कि हैदराबाद सनराइजर्स में उन्हें और श्रीलंकाई खिलाड़ी थिसारा परेरा को ‘कालू’ कहा जाता है. पहले तो उन्हें लगा कि इसका मतलब मजबूत घोड़ा है, लेकिन जब वास्तविक अर्थ बता चला तो उन्हें बहुत गुस्सा आया.

सैमी ने अमेरिका में पुलिस के हाथों मारे गए अश्वेत फ्लॉयड के पक्ष में नस्लवाद के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रहे मुहिम के तहत ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लिखा था. सैमी वेस्टइंडीज की तरफ से 38 टेस्ट, 126 वनडे और 68 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं. उनकी अगुवाई में वेस्टइंडीज ने दो बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है.