रायपुर। लॉकडाउन के दौरान एक पुलिस जवान ने सादी वर्दी में आम लोगों पर लाठी भांज दी. इस घटना पर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने नाराजगी जताई है. वहीं उन्होंने सीएम के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जनता के प्रति पुलिस का मानवीय चेहरा दिखना चाहिए. ऐसी अमानवीय घटना से पुलिस की छवि धूमिल होती है.

दरअसल, बिरगांव में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसे कोरोना संदिग्ध माना जा रहा है. उसके अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की जा रही थी.  इस बीच लोग जमा होने लगे थे, जिसे हटाने के लिए पुलिस कर्मी को लाठी भांजनी पड़ी. लेकिन लाठी भांजने के चक्कर में मर्यादा भूल गए और इस पर बना वीडियो चंद घंटों में वायरल हो गया.

इधर, इस मामले में संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि यह अमानवीय है और स्वीकार्य नहीं है. विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और उसे छुट्टी पर भेज दिया गया है.

ग्रामीण विधायक सत्यनारायण  शर्मा ने मुख्यमंत्री के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि जनता के प्रति पुलिस का मानवीय चेहरा दिखना  चाहिए.