रायपुर। अनलाॅक होते हुए प्राईवेट स्कूलों के द्वारा जिस प्रकार से फीस जमा करने का दबाव पालको पर बनाया जा रहा है और 16 जून से पहले पहला किस्त जमा कर एडमिशन सुनिश्चित करने का मेसेज पालक को भेजा जा रहा है. जिससे पालक वर्ग परेशान हो रहे है, जबकि स्कूल आरंभ करने के संबंध में राज्य सरकार का कोई नोटिफिकेशन अभी आया नहीं है.

अब तो नर्सरी और छोटे-छोटे बच्चों को भी ऑनलाइन पढ़ाने के लिए फीस की मांग की जाने लगी है. जिससे पालक भड़क गए है. छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पाॅल ने इस संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग से इस मामले में तत्काल संज्ञान लेने और ऑनलाइन क्लासेस और फीस वसूली पर रोक लगाने की मांग किया गया है.

ऑनलाइन क्लासेस और फीस का मामला तुल पकड़ते जा रहा है. पालक और प्राईवेट स्कूल इस मामले को लेकर रोज आमने-सामने हो रहे है, लेकिन राज्य सरकार या आयोग के द्वारा इस मामले में गंभीरता से विचार नहीं किया जा रहा है, क्योंकि इस संबंध में अब तक कोई स्पष्ट या सख्त आदेश नहीं आया है.