सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। रायपुर नगर निगम केवल बूढ़ा तालाब की सफाई में जुटा है ऐसा नहीं है. बूढ़ा तालाब के साथ शहर के 6 अन्य तालाबों की भी अब तक सफाई की जा चुकी है. इस कड़ी में अब राजा तालाब की सफाई का काम जारी है.
महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि इस वर्ष हमने 40 तालाबों की सफाई का काम अपने हाथ में लिया है, जिसमें से 6 तालाबों को अब तक साफ किया जा चुका है. आने वाले समय में अन्य तालाबों की सफाई के लिए ठेका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि तालाबों के प्रति आस्था का भी ध्यान रखा जाएगा. इसमें हर तालाब में पूजा सामग्री विसर्जित करने के लिए स्थान बनाया जाएगा.
महापौर ढेबर ने कहा कि जिन तालाबों की सफाई कराई जा रही है, वहां बहुत ज्यादा गंदगी थी. पूरी तरह से ये तालाब जलकुम्भी से पट चुके थे, जिन्हें साफ किया है, और आने वाले समय में तालाबों में फिर से गंदगी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जिस तरह से सफाई का ठेका कराया जाता है, ठीक उसी तरह से तालाबों की सफाई का ठेका भी करवाएंगे.