रायपुर। कोरोना महामारी के विरुद्ध जंग में केंद्रीय जीएसटी विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है. पिछले दिनों आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अन्न का वितरण किया गया, ताकि कोई व्यक्ति भूखा न सोए. इसी तरह आज केंद्रीय जीएसटी मुख्यालय परिसर के बाहर भूखे मजदूरों को मध्याह्न भोजन का वितरण विभाग के प्रधान आयुक्त बिजय बिहारी मोहापात्रा द्वारा किया गया. मजदूरों को भोजन के साथ पीने के लिए स्वच्छ पेयजल और उनके सुरक्षा के लिए थ्री लेयर मास्क भी दिया गया.

गरम पानी एवं काढ़ा पीने की दी सलाह

इस मौके पर बिजय बिहारी मोहापात्रा, आईआरएस, प्रधान आयुक्त ने उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए. साथ ही उन्होंने घर पर गरम पानी एवं काढ़ा पीने की सलाह दी. उन्होंने यह भी कहा कि अब हमें कोरोना के साथ ही जीने की आदत डालनी होगी.

इस अवसर पर राजेश कुमार सिंह, अपर आयुक्त, श्रवण कुमार बंसल, संयुक्त आयुक्त, रिशु वर्मा, सहायक आयुक्त एवं अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.