रायपुर। पॉकेट बुलेटिन में आज सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, डीजी डीएम अवस्थी की सख्ती, शाह का बनर्जी पर निशाना, सुकमा में आत्मसमर्पण, कवर्धा पुलिस का खुलासा से जुड़ी प्रमुख ख़बरें हैं…पूरी ख़बर यहाँ पढ़ सकते हैं, नीचे लिंक कर देख सकते हैं पॉकटे बुलेटिन.
सुप्रीम कोर्ट ने NHRC को दिया निर्देश
सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को निर्देश दिया है कि व श्रमिकों के वेतन के लिए एक व्यापक दिशा-निर्देश तैयार करे. कोर्ट ने कहा को कोरोना संकट के मद्देनज़र श्रमिकों की स्थिति बेहद ख़राब है. कोर्ट की ओर से कहा गया है कि कई बार मजदूरों को सरकार की ओर निर्धारित वेतन से कम पैसा दिया जाता है. ऐसे में अब शंका बनी है हुई है कि ठेकदार, मालिक श्रमिकों को शोषण करेंगे. इसिलिए आयोग एक ऐसा दिशा-निर्देश तैयार करे जिसका सभी राज्य पाल करें.
अमित शाह ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वर्चुअल रैली के माध्यम से आज बंगाल के कार्यकर्ताओं और आम लोगों संबोधित किया है. जन संवाद कार्यक्रम में अमित शाह ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा है. शाह ने कहा कि देश ने भले ही बीजेपी को 303 सीटें दी, लेकिन मेरे जैसे कार्यकर्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि बंगाल के लोगों ने हमें 18 सीटें दी. उन्होंने ममता बनर्जी को ललकारते हुए कहा आप कुछ भी कर लो, बंगाल में अगला मुख्य मंत्री बीजेपी का ही होगा हैं.
DGP डी एम अवस्थी का सख्ता निर्देश
डीजीपी डी एम अवस्थी ने प्रदेश के सभी आईजी-एसपी को सख्त निर्देश जारी करते हुए दो टूक कहा है कि आम नागरिकों से दुर्व्यवहार एवं मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर कठोर नियंत्रण किया जाए. यदि कोई पुलिस कर्मी दुर्व्यवहार करता है, तो उसे सीधे निलंबित करते हुए आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए. अवस्थी ने यह निर्देश राजधानी रायपुर के उरला थाने के टीआई द्वारा एक आम आदमी की पिटाई करने के उस वीडियो के बाद दिए हैं, जिसकी वजह से देशभर में छत्तीसगढ़ पुलिस की जमकर किरकिरी हुई थी. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर इस घटना को अमानवीय करार दिया था.
7 जनमिलिशिया सदस्यों ने किया आत्मसमर्पण
जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से प्रभावित होकर 7 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है. समर्पित नक्सल कई बड़ी घटनाओं में शामिल था. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी.गौरतलब है कि सरकार की पुनर्वास योजना एवं लोगों की भलाई के लिए सीआरपीएफ द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है. इसके साथ ही 21वीं वाहिनी के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व सुकमा पुलिस क्षेत्र में लगातार दबिश देकर अभियान चला रही है. इस कारण नक्सली दबाव में आए हैं. आत्मसर्पण करने वाले सात नक्सली भेजी, बुर्कापाल, गोरखा के समपी वाहन आगजनी, एटागेट्टा के समीप डीआरजी पर फायरिंग में शामिल था. एक नक्सली कोंटा एरिया कमेटी इंचार्ज सोड़ी केशा का अंगरक्षक था.
कवर्धा पुलिस ने किया साजिश का खुलासा
नक्सलियों तक पैसा पहुंचाने की बड़ी साजिश का कबीरधाम पुलिस ने पर्दाफास किया है. पुलिस ने छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश की सीमा से दो संदिग्ध लोगों से 7 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त किया गया है. मामले में पुलिस सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की माने तो पैसा देने वाला अपने आप को बीडी व्यापारी का मैनेजर बता रहा है, तो पैसा लेने वाला मध्यप्रदेश के लांझी का तेंदूपत्ता फंड का मुंशी बता रहा है. पुलिस इस मामले में लिंक तलाशने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही मध्यप्रदेश की बालाघाट सीमा से लगे मोतीनाला में पुलिस और नक्सलियों की मुठभे़ड़ हुई थी.
देखिए पॉकेट बुलेटिन
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=A5MNWg6A-Nw[/embedyt]