नई दिल्ली। लद्दाख में भारत की सीमा पर घुसने के बाद अब चीन की सेना पीछे हटने लगी है. इस संबंध में दोनों देशों के बीच सैन्य स्तर पर वार्ता के बाद सीमा पर तनाव कम होता नजर आ रहा है.

जानकारी के अनुसार, चीन की सेना पूर्वी लद्दाख में चार स्थानों पर पीछे हट रही है. इनमें से तीन गालवन सेक्टर और पेनगांग झील में भारत सैनिकों के सामने खड़ी चीनी सैनिक 2 से ढाई किमी पीछे हट गए हैं.

उच्च सरकारी अधिकारी ने चीनी सेना के पीछे हटने की जानकारी देते हुए बताया कि यह कवायद बीते कल से शुरू हो चुकी है. बदले में हमने भी सेना को पीछे किया है. पूर्व की स्थिति को बरकरार रखने की कवायद स्टैंडऑफ जगह से शुरू हुई है.

बता दें कि यह विवाद 5 मई को शुरू हुआ, जब चीनी सैनिक दक्षिण लद्दाख में पेनगांग झील के पास भारतीय सैनिक भिड़ गए थे. यह भूटान सीमा पर चीन के साथ डोकलाम में वर्ष 2017 में 73 दिनों के गरमा-गरमी के बाद सीमा पर दूसरी बड़ी घटना थी.