रायपुर- 23 जिलों में कलेक्टर बदले जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानी 10 जून को कलेक्टर्स कांफ्रेंस करने जा रहे हैं. 23 बिंदुओं के एजेंडे के साथ यह मैराथन बैठक साढ़े 11 बजे शुरू होकर दोपहर बाद तक चलेगी. जिलों की कमान संभालने के बाद सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा भी इस वीडियो कांफ्रेंस के दौरान की जाएगी. इस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव आर पी मंडल, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू समेत कई सचिव, कमिश्नर, एसपी, डीएफओ, जिला पंचायत सीईओ. नगर निगम कमिश्नर शामिल होंगे.
मुख्य सचिव आर पी मंडल ने सभी जिला कलेक्टरों को 23 बिंदुओं का एजेंडा भेज दिया है. कोरोना संकट के दौरान वापस लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के बनाए गए राशन कार्ड, जाॅब कार्ड, लेबक कार्ड की समीक्षा के साथ-साथ मनरेगा, नरवा, घुरवा, बाड़ी योजना की प्रगति, हाॅट बाजार क्लिनिक योजना, इ्ंग्लिश मीडियन स्कूल की स्थापना, ब्लाक हेडक्वार्टरों के आईटीआई में रोजगारन्मुखी व्यावसायिक पाठ्यक्रम के संचालन, शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, सुपोषण अभियान, ग्रामीण भूमिहीन मजदूर परिवारों का चिन्हांकन, किसान सम्मान निधि, लघु वनोपजों का संग्रहण-प्रसंस्करण, वन अधिकार अधिनियम के तहत प्राप्त पट्टेधारियों की आय वृद्धि, खाद्य प्रसंस्करण, लघु वनुपजों के प्रसंस्करण इकाईयों की स्थापना, धान के बदले अन्य फसलों को बढ़ावा देने का कार्यक्रम, भूमि आबंटन, नियमितिकरण, पट्टों का फ्री होल्ड, जिलों में टिड्डी की समस्या, शासन के विभिन्न विभागों, निगमों, मंडलों के आधिपत्य की अनुपयोगी भूमि जैसे विषयों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समीक्षा करेंगे.