सुप्रिया पांडे,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए अलग-अलग इलाकों को कोविड-19 सेंटर बनाया जा रहा है. इसी बीच राजधानी के इंडोर स्टेडियम को भी क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील करने की तैयारियों जोरों पर चल रही है.

जानकारी के मुताबिक इंडोर स्टेडियम के भीतरी हिस्सों को क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. क्वारंटाइन सेंटर का निर्माण स्वास्थ्य विभाग की जरूरतों के मद्देनजर किया जा रहा है. प्रदेश में कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने यह फैसला लिया है. बता दें कि स्टेडियम के बाहर आउटडोर स्टेडियम, सांई कार्यालय, स्मार्ट सिटी कार्यालय और बूढ़ातालाब भी स्थित है.

प्रदेश में अब तक संक्रमित मरीजों की संख्या 1211 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 859 हो गई है. जिनमें 347 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. वहीं 5 लोगों की मौत हो चुकी है.