राजधानी में प्रेमिका की अश्लील फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया है. युवक की शिकायत के बाद फिलहाल आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
हेमंत शर्मा रायपुर। युवक के मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड का फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रुपए और जेवर की मांग करने का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अजय रमानी को गिरफ्तार कर लिया है.
आज के दर्शनः करें भस्म आरती और प्रातः श्रृंगार में महाकाल के दर्शन
जानकारी के अनुसार, कबीर नगर का रहने वाला बीकॉम फाइनल ईयर का छात्र अंकुश वर्मा अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने शंकर नगर गया था. वहीं साइड पर काम कर रहे आरोपी अजय रमानी ने दोनों को मिलते देख लिया था. मुलाकात के बाद घर के लिए निकले अंकुश का आरोपी ने पीछा करते हुए गुढ़ियारी ओवरब्रिज के पास रोक लिया.
युवक को मेरी भांजी से क्यों मिलकर आ रहा है, कहते हुए पीड़ित छात्र को उसके मोबाइल से उसकी गर्लफ्रेंड की फोटो डिलीट करने के नाम से मोबाइल अपने पास ले लिया और फिर युवक और उसकी गर्लफ्रेंड का फोटो और वीडियो अपने व्हाट्सएप पर ले लिया. उसके बाद आरोपी ने उसे अपने साथ चलने को कहा और थोड़ी दूर जाकर वहां से फरार हो गया.
करीब एक घंटा बाद उसने पीड़ित छात्र के मोबाइल नंबर पर फोन कर उसके लिए फ़ोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रुपये की मांग की. लेकिन पीड़ित ने उसे पैसा नहीं दिया तो दोबारा आरोपी अजय ने उसे फोन कर गर्लफ्रेंड के घर से जेवर लाने बोला. फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी से डर चुके पीड़ित युवक ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी अजय रमानी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.