दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ जारी तनाव पर सरकार के खिलाफ लगातार हमलावर रूख अपनाए हैं। अब राहुल ने प्रधानमंत्री की चुप्पी पर निशाना साधा है।
राहुल गांधी चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद पर लगातार केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं। सरकार के इस बारे में सफाई देने के बाद भी राहुल इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में लगे हैं। राहुल गांधी ने सरकार से इस मामले में स्थिति को स्पष्ट करने को कहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार यह स्पष्ट करे कि चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए हैं या नहीं।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहाकि चीन के सैनिक भारतीय सीमा में दाखिल हो गए लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। राहुल ने ट्वीट कर कहा, लद्दाख में चीनी हमारे क्षेत्र में दाखिल हो गए। इस बीच, प्रधानमंत्री पूरी तरह खामोश हैं और कहीं नजर नहीं आ रहे। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद पर दोनों पक्ष आज एक और दौर की मेजर जनरल स्तर की वार्ता करने वाले हैं।