रायपुर- बीजेपी की प्रदेश कार्य़समिति की बैठक 22 अक्टूबर को बुलाई गई है. करीब डेढ़ साल कार्यसमिति की बैठक रायपुर में होगी. इससे पहले अंबिकापुर, जगदलपुर, राजनांदगांव, रायगढ़ और कोरबा में प्रदेश कार्य़समिति की बैठक बुलाई गई थी. बताया जा रहा है कि हाल ही में दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी प्रदेश कार्य़समिति को दी जाएगी. साथ ही आगामी महीनों के कार्यक्रम तय किए जाएंगे. बैठक के दौरान पिछली कार्यसमिति के दौरान संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को दी गई जिम्मेदारियों का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा. समयदानी कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा.
अमित शाह के दौरे पर चर्चा
खबर है कि बैठक के दौरान 25 अक्टूबर को प्रस्तावित बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के दौरे की तैयारियों के मद्देनजर भी चर्चा की जाएगी. शाह अपने दौरे के दौरान सत्ता और संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे. जून में छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अमित शाह ने मिशन 65 यानी आगामी विधानसभा चुनाव में 65 सीटें जीतने का लक्ष्य संगठन को दिया था. मंत्रियों को प्रभार जिलों में प्रवास करने के निर्देश भी दिए थे.
शाह के दौरे पर बीजेपी एक लाख बाइक रैली निकाले जाने का कार्यक्रम तैयार कर रही है, जिसके तहत प्रदेश के 22 हजार बूथों से पांच-पांच मोटरबाइक लेकर कार्यकर्ता रायपुर आएंगे. अमित शाह, मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक समेत संगठन के तमाम आला नेता रैली की अगुवाई करेंगे. इस रैली को बीजेपी के बड़े शक्ति प्रदर्शन के तौर पर तो देखा ही जा रही है, साथ ही कार्यकर्ताओं का चुनावी नजरिए से उत्साह बढ़ाने वाला इवेंट भी माना जा रहा है. लिहाजा कार्यसमिति की बैठक में इसकी भी प्रारंभिक रणनीति बनाने की चर्चा है.
65 नहीं, 66 सीट जीतने का मंत्र देंगे रमन
प्रदेश कार्य़समिति की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह 65 नहीं बल्कि 66 सीटें जीतने का मंत्र संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को देंगे. गौरतलब है कि धान बोनस देने के फैसले को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने केंद्रीय नेतृत्व को वादा किया है कि शाह के 65 सीट जीतने के दिए लक्ष्य से एक सीट ज्यादा यानी 66 सीटें छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीतकर केंद्रीय नेतृत्व को देगी.