दिल्ली। एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के पंद्रह देशों में कोरोना वायरस दोबारा तबाही मचा सकता है। खतरे की बात ये है कि भारत भी इन देशों की सूची में शामिल है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के पंद्रह देशों में कोरोना फिर से तांडव मचा सकता है। इन देशों में कोरोना वायरस के दोबारा लौटने की आशंका जताई जा रही है। इसके पीछे लॉकडाउन के नियमों में ढील और आवाजाही का प्रतिबंधित ना होना माना जा रहा है। खास बात ये है कि भारत भी इन देशों की लिस्ट में शामिल है। गौरतलब है कि देश में आठ जून से सरकार ने ज्यादातर गतिविधियों में छूट दे दी है।
इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दुनिया के सत्रह देशों ने सही तरीके से अर्थव्यवस्था खोली है और ये एकदम सही दिशा में जा रहे हैं। यहां कोरोना की दूसरी लहर के लौटने के कोई संकेत नहीं मिले हैं। जबकि भारत समेत पंद्रह देशों में संक्रमण की लहर के दोबारा लौटने का खतरा बरकरार है। देश में सबकुछ अनलॉक होने के बाद से स्थितियां काफी तेजी से बिगड़ रही हैं। जिससे देश में कोरोना के फिर से सक्रिय होने की भी उम्मीद ज्यादा मानी जा रही है।