कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन में सबसे ज्यादा परेशानी गरीब तबके के मजदूरों को उठानी पड़ी है. अनलॉक-1 में भी कई राज्यों में फंसे मजदूरों को अभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिन्होंने अपने राज्य के मुखिया से मदद की गुहार लगाई है.

रोहित कश्यप,मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली समेत कई जिले के मजदूर उत्तर प्रदेश के ईंट भट्ठे में काम करने गए थे, लेकिन उन्हें अब संचालक ने बंधक बना लिया है और उनसे जबरदस्ती अन्य काम कराया जा रहा है. इतना ही नहीं मजदूरों को मजदूरी भी नहीं दी जा रही है. उनके साथ कई छोटे-छोटे बच्चे भी है. उनके पास खाने तक के लिए राशन नहीं है और भूखे-प्यासे काम भी करवाया जा रहा है.

मजदूरों के परिजन यहां जिले में कई हफ्ते से सरकारी दफ्तरों के चक्कर भी लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके बाद यूपी में फंसे मजदूरों ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो जारी कर सीएम भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है. जिससे वो सुरक्षित ईट भट्ठा संचालक के चंगुल से निकल अपने घर वापस आ सके.