सत्या राजपूत रायपुर। जोन अध्यक्ष के चुनाव में क्रास वोटिंग की वजह से जोन – 3 में पद गंवाने के बाद अब कांग्रेस जयचंद की तलाश में जुट गई है. शंकर नगर जोन में 7 में से 4 सदस्य होने के बावजूद भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल कर ली है.

महापौर एजाज ढेबर ने क्रॉस वोटिंग से हुई हार को स्वीकार करते हुए भाजपा पर खरीद-फरोख्त करने का आरोप लगाया. उन्होंने कमेटी बनाकर कुछ घंटों में जयचंद को खोज निकालने का दावा किया.

इसके साथ ही जीते हुए अध्यक्षों को बधाई देते हुए महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि पहले के चुनाव जैसे ही कांग्रेस ने इस बार बाजी मारी है. उनको महापौर चुनाव के दौरान समर्थन मिला, सभापति के लिए समर्थन मिला है, ठीक ऐसे ही इस बार भी समर्थन मिला.

उन्होंने कहा कि अगर क्रॉस वोटिंग नहीं होती जोन 3 में भी कांग्रेस का अध्यक्ष बनता, क्योंकि कांग्रेस के पास 4 पार्षद और बीजेपी के पास 3 पार्षद थे. इसके बावजूद बीजेपी ने वहां जीत हासिल की है. पार्टी के जयचंद का पता लगाकर उस पर पार्टी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विजयी जोन अध्यक्ष 

जोन- 1: विनोद अग्रवाल- निर्विरोध भाजपा

जोन- 2: बंटी होरा- कांग्रेस

जोन- 3: प्रमोद साहू- भाजपा

जोन- 4: प्रमोद दुबे – निर्विरोध – कांग्रेस

जोन- 5: मन्नू विजेता यादव- कांग्रेस

जोन- 6: निशा देवेंद्र यादव- कांग्रेस

जोन- 7: मनीराम साहू- कांग्रेस

जोन- 8: घनश्याम छत्रिय- कांग्रेस

जोन- 9: प्रमोद मिश्रा- कांग्रेस

जोन- 10: आकाशदीप शर्मा- कांग्रेस