बिलासपुर। कोरोना चेकिंग के नाम पर दुकानदारों से अवैध वसूली होने लगी है. ऐसा ही मामला सीपत थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां फर्जी महिला और पुरुष पुलिस अधिकारी को अवैध वसूली की शिकायत पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली की एक पुरुष और एक महिला अपने आप को बड़ा पुलिस अधिकारी बताते सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करमा और मंजूरपहरी में दुकानदारों से अवैध वसूली कर रहे हैं. सूचना पर सीपत थाना की पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने घेराबंदी कर स्कार्पियो सवार महिला और पुरुष को मय ड्राइवर पकड़ा. महिला की पहचान 23 वर्षीय सरकंडा, बिलासपुर निवासी नुपूर शर्मा पति नरेंद्र शर्मा और पुरुष की पहचान 23 वर्षीय सरकंडा, बिलासपुर निवासी आशीष उर्फ वासु पाण्डेय के रूप में की गई.

दोनों आरोपियों के पास से नगद 8100 रुपए बरामद किया गया, जिसे उन्होंने करमा और मंजूर पहरी के किराना, हार्डवेयर, मेडिकल, कपड़ा व्यापारियों से वसूल किया था. मामले में धारा 419, 420, 34 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया.