सत्या राजपूत रायपुर। देश में उच्च शिक्षा की स्थिति बताने के लिए मानव संसाधन मंत्रालय हर साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के तहत शैक्षणिक संस्थाओं की रैंकिंग जारी करता है. इस रैंकिंग में केवल एक इंजीनियरिंग कॉलेज को छोड़कर छत्तीसगढ़ का कहीं नामोनिशान नहीं है.

 

केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय द्वारा 11 मई को नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) की इंडियन रैंकिंग 2020 जारी की गई. इसमें यूनिवर्सिटी के अलावा इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, फार्मेसी, आर्किटेक्चर, लॉ, डेंटल कॉलेज और सामान्य कॉलेजों को शैक्षणिक स्तर के आधार पर स्थान प्रदान किया गया है.

इसमें ओवरआल रैंकिंग की बात करें तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, मद्रास को पहला, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु को दूसरा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, दिल्ली को तीसरा, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, मुंबई को चौथा और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी, खड़कपुर को पांचवा स्थान मिला है. सौ संस्थानों की रैंकिंग में छत्तीसगढ़ कहीं नजर नहीं आता है.

अब बात करें विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की, तो पहला स्थान बेंगलुरु स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस को मिला है, दूसरे स्थान पर दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर वाराणसी स्थित बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, चौथे स्थान पर कोयंबतूर, तमिलनाडु स्थित अमृता विश्व विद्यापीठम और पांचवें स्थान पर कोलकाता स्थित जाधवपुर विश्वविद्यालय है.

देश के सर्वश्रेष्ठ सौ विश्वविद्यालयों की सूची में छत्तीसगढ़ के एक भी विश्वविद्यालय का नाम शामिल नहीं है. बता दें कि रेंकिंग में देश के सौंवे विश्वविद्यालय आंध्रप्रदेश के गंटूर शहर स्थित विगनान्स फाउंडेशन ऑफ साइंस, टेक्नालॉजी एण्ड रिसर्च को 39.71 अंक मिले हैं. इससे आसानी से समझा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ के विश्विविद्यालयों का स्तर और कितना नीचे होगा.

अब बारी आती है इंजीनियरिंग कॉलेजों की. इसमें पहले स्थान से लेकर आठवें स्थान तक भारतीय तकनीकी संस्थान याने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी का कब्जा है. पहले स्थान पर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी मद्रास, दूसरे क्रम पर आईआईटी दिल्ली, तीसरे क्रम पर आईआईटी मुंबई, चौथे क्रम पर आईआईटी कानपुर और पांचवे स्थान पर आईआईटी खड़कपुर है.

आईआईटी के बाद सूची में अलग-अलग शहरों के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी (एनआईटी) का नंबर आता है, जिसमें रायपुर का एनआईटी भी शामिल है. रायपुर एनआईटी को 67वीं रैकिंग मिली है. लेकिन इसके बाद 200 स्थानों तक छत्तीसगढ़ का नामों-निशान नजर नहीं आता है.

कॉलेजों में दिल्ली का मिरांडा हाउस अव्वल

एनआईआरएफ में देश के कॉलेजों की भी रैंकिंग की गई है. इसमें पहले स्थान पर दिल्ली का मिरांडा हाउस आता है. दूसरे स्थान पर दिल्ली का ही लेडी श्रीराम कॉलेज फार वूमेन, तीसरे स्थान पर दिल्ली का हिन्दू कॉलेज, चौथे स्थान पर भी दिल्ली का सेंट स्टीफन्स कॉलेज और पांचवें स्थान पर चेन्नई स्थित प्रेसीडेंसी कॉलेज है. यहां पर भी देश के सर्वश्रेष्ठ सौ कॉलेजों की सूची में छत्तीसगढ़ के किसी कॉलेज का नाम नहीं है.

इसके अलावा देश के लॉ, फार्मेसी, मेडिकल, मैनेजमेंट, आर्किटेक्चर, डेंटल कॉलेजों की भी रैंकिंग की गई है, लेकिन विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेजों और सामान्य कॉलेजों में जब छत्तीसगढ़ रैंकिंग हासिल नहीं कर पाया तो इनमें उम्मीद करना बेमानी होगा.