रायपुर। कोरोना संक्रमण से प्रभावित प्रदेश में अनलॉक 1.0 में दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव हुआ है. अब संचालकों को दुकान खोलने और बंद करने के लिए अतिरिक्त समय दिया गया है.
छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह द्वारा शुक्रवार को विभागों के सचिव, संभागायुक्त, कलेक्टर और विभागाध्यक्षों को जारी पत्र में सामान्य दिनों में अनुमति प्राप्त दुकानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को सुबह 5 बजे से लेकर रात 9 बजे तक खोलने की अनुमति दी है. इसके पहले संचालकों को दुकान सुबह 7 बजे से रात 7 बजे तक ही खोलने की अनुमति थी.