नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख से पार हो गई है. राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे. यह बैठक दो दिन तक अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चलेगी. जिसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पहली बैठक 16 और दूसरी 17 जून को दोपहर तीन बजे से होगी.
जिन राज्यों में कोरोना की रफ्तार धीमी है और रिकवरी रेट अच्छा है, वहां पहले चरण की बैठक होगी. 16 जून को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और उपराज्यपालों से चर्चा करेंगे. इनमें पंजाब, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नगालैंड, लद्दाख, पुडुच्चेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली ओर दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप शामिल हैं.
17 जून को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से होगी चर्चा
17 जून को पीएम मोदी 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों से बात करेंगे. इनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं.