रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिला के खैरा गांव में मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. इस घटना में एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं एक अन्य महिला और चार साल की बेटी गंभीर रुप से घायल हो गईं. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

नैला चौकी के खैरा गांव में शुक्रवार की रात एक युवक उधार मांगने महिला के घर पहुंचा था, महिला ने उधार देने में असमर्थता जताई. इससे आरोपी आक्रोशित हो गया. आरोपी ने महिला और उसके नन्ही बेटी पर टंगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस झगड़े की जानकारी होने पर पड़ोस की महिला बीच-बचाव करने पहुंची, जिस पर आरोपी ने टंगिया से हमला कर दिया.

रात में तीनों घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां से डॉक्टर ने तीनों को बिलासपुर रेफर कर दिया. एक महिला की बिलासपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मामले में नैला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.