शहडोल। जिला मुख्यालय से करीबन सौ किमी दूर स्थित पासगढ़ी इलाके में चूना खदान धंसने से शनिवार को पांच लोगों की मौत हो गई, वहीं कई मजदूर घायल हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, ब्योहारी पुलिस थाना क्षेत्र के पासगढ़ी इलाके में स्थित चूना खदान में श्रमिक खुदाई का काम कर रहे थे कि अचानक ऊपर से मलबा आ गिरा. हादसे में कई श्रमिकों की मलबे में दबने से दम घूटने से मौत हो गई, वहीं कई श्रमिक घायल हो गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने राहत अभियान शुरू कर दिया था. घायल तीन श्रमिकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में और अन्य दो श्रमिकों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.