सत्या राजपूत रायपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ ही रहे हैं। शनिवार शाम तक सूबे में 67 नए मरीजों की पहचान की गई। वहीं 81 कोरोना से पीड़ित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए।
राज्य में आज जो 67 नए मरीजों की पहचान की गई है, उनमें कोरबा जिले से 13, बेमेतरा से 10, राजनांदगांव व बलौदाबाजार से 09, बिलासपुर से 08, कवर्धा से 05, रायपुर से 04, दुर्ग व बलरामपुर 03-03, दंतेवाड़ा से 02, कोरिया से 01 मरीज शामिल है।
आज कुल 67 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की पहचान हुई। 81 कोरोना से पीड़ित मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/1nj0kQ9336
— Health Department CG (@HealthCgGov) June 13, 2020
वहीं जो 81 कोरोना संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किये गए, उनमें कवर्धा जिला से 17, बालोद से 11, महासमुंद, रायगढ़, राजनांदगांव व रायपुर से 09-09, कोरबा व जशपुर से 05-05, गरियाबंद 04, जांजगीर से 02, बलौदाबाजार से 01 है।
नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1512 हो गई है। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 875 हो गई है। जिसमें 637 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। जबकि कोरोना से प्रदेश में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है।