स्पोर्ट्स डेस्क- नाडा इस बार टीम इंडिया के कुछ क्रिकेटर्स पर भी सख्त हो गया है, और अपनी इसी सख्ती को लेकर उन्हें नोटिस भी जारी कर दिया है, जिसके बाद हड़कंप मच गया है, बीसीसीआई को सफाई देनी पड़ी है।

दरअसल नाडा ने नेशनल रजिस्टर्ड टेस्टिंग (आरटीपी) में शामिल देश के पांच बड़े क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, रविंन्द्र जडेजा, लोकेश राहुल, स्मृति मंधाना, और दीप्ति शर्मा को नोटिस जारी किया है, और ये नोटिस नाडा ने अप्रैल से जून  के महीने में क्वार्टर दो का व्हेयर अबाउट ( सैंपल के लिए पता) नहीं भरने के लिए दिया है।

हलांकि जवाब देने के लिए नाडा ने 5 दिन का समय दिया था, लेकिन उससे पहले ही वो हरकत में आए और नाडा को अपना जवाब भेज दिया है।

वहीं इस पूरे मसले को लेकर बीसीसीआई ने सफाई देते हुए कहा है कि क्रिकेटर्स को कई बार इस प्रक्रिया को खुद को पूरा करने में मुश्किल आती है, हालांकि ज्यादातर क्रिकेटर पढ़े लिखे होते हैं, और तकनीक की जानकारी होती है, हो सकता है कि उनके पास फॉर्म भरने के लिए समय न हो इसलिए बीसीसीआई ने इनके रहने के  स्थान की जानकारी देने की जिम्मेदारी ली है।

वहीं बोर्ड के स्पष्टीकरण पर नाडा के डीजी ने कहा है कि उन्होंने हमें बताया है कि सॉफ्टवेयर के पासवर्ड में गड़बड़ी की वजह से देरी हुई, हलांकि अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है।

गौरतलब है कि व्हेयर अबाउट फेल के एक साल में तीन नोटिस जारी होने पर खिलाड़ी दो साल तक के लिए बैन हो सकते हैं। कैरेबियाई खिलाड़ी आंन्द्रे रसेल को इसी की वजह से एक साल के लिए बैन कर दिया गया था।