सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा जनपद के ग्राम पंचायत लक्षनपुर के पूर्व सरपंच तेरस यादव की हत्या मामले को गंभीरता से लिया है. इस संबंध में गृहमंत्री साहू ने मृतक पूर्व सरपंच के छोटे भाई होरी लाल से घटना की जानकारी लेने के बाद जांजगीर जिले के एसपी पारुल माथुर से चर्चा कर आरोपियों की तलाशी कर उनकी गिरफ्तारी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि जनपद पंचायत बलौदा की जनपद सदस्य ज्योति यादव के पति की हत्या 12 जून को हुई है. हत्या में शामिल 25 लोगों में से 10 गिरफ्तारी हो चुकी है. गृहमंत्री ने इस संबंध में एसपी से वस्तुस्थिति से अवगत होकर दोषियों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.