नई दिल्ली। कोरोना का भय लोगों के दिलों-दिमाग पर हावी होता जा रहा है. ऐसे ही वाकया दिल्ली के द्वारिका में देखने को मिला, जहां परिवार को कोरोना संक्रमित बनाए जाने की ग्लानि में 56 वर्षीय IRS अधिकारी ने अपने कार के भीतर ही एसिड पीकर आत्महत्या कर ली.
जानकारी के अनुसार, डीओएमएस आरके पुरम में एडिशनल सीआईटी शिवराज सिंह ने एक सप्ताह पहले कोविड-19 का टेस्ट कराया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन अपने परिवार को कोरोना संक्रमित करने की आशंका पर उन्होंने अपनी कार में एसिड नुमा चीज पी ली.
द्वारिका दक्षिण पुलिस को कार में एक व्यक्ति की बेसुध पड़े होने की सूचना मिली, जिस पर पुलिस उन्हें पास के अस्पताल में ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद अधिकारी का शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
पुलिस की जांच में कार से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें शायद उनकी वजह से परिवार के सदस्यों को कोरोना संक्रमण होने और अपनी वजह से उन्हें परेशान होता नहीं देख पाने की वजह से आत्महत्या करने की बात कही गई है.