रायपुर। भारत के पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद को लेकर आईएसबीएम विश्वविद्यालय की ओर से सोमवार को राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है. इसमें विषय विशेषज्ञों के रूप तिल्दा कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राकेश ढ़ेगवे और दुर्गा महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. अमन झा अपने विचार रखेंगे.
आईएसबीएम विश्वविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार राकेश तिवारी ने बताया कि इस राष्ट्रीय वेबीनार के लिए देशभर के करीब 350 शोधार्थियों ने पंजीयन कराया है. पंजीयन ऑनलाइन गूगल लिंक के जरिए किया जा रहा है, साथ ही वेबीनार भी गूगल मीट के माध्यम से किया जाएगा.
वेबीनार को विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ. विनय अग्रवाल, कुलपति डॉ.आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बीपी.भोल और एकेडमिक डीन डॉ. एनके स्वामी द्वारा संबोधित किया जाएगा. शिक्षाविद् एवं विश्वविद्यालय के डायरेक्टर जितेन्द्र नाहर ने इस वेबीनार के आयोजन पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है. इस वेबीनार के संयोजक विश्वविद्यालय के कला एवं मानविकी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. भूपेन्द्र कुमार साहू हैं.