लोकेश साहू, धमतरी। जिला जेल धमतरी में बंद एक बंदी को जेल के भीतर ही चौदह दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है. जिले का यह पहला मामला है जब किसी बंदी को जेल के भीतर ही अलग से बने बैरक में क्वॉरेंटाइन किया गया है. दरअसल क्वॉरेंटाइन किया गया बंदी हाल ही में गुजरात से लौटा था. जो धमतरी जिले के एक थाना क्षेत्र में अपहरण के मामले में पकड़ा गया. धमतरी जिला जेल अधीक्षक एवं डिप्टी कलेक्टर एच एल गायकवाड ने बताया कि युवक पाटन तहसील के ग्राम टेमरी का रहने वाला है. जो गुजरात से लौटते ही 14 जून को धारा 363, 366, 34 के तहत गिरफ्तार किया गया था. युवक को जेल में दाखिल किए जाने के बाद उसे जेल के भीतर ही अलग से बनाए गए बैरक में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया है. हालांकि स्वास्थ्य परीक्षण में किसी भी तरह का लक्षण नहीं पाया गया. लेकिन एहतियात के तौर पर उसे अन्य बंदियों से अलग रखा गया है. जरूरत पड़ने पर उसका ब्लड सैंपल भी जांच के लिए भेजा जाएगा.

बंदियों और सिपाहियों की हुई थर्मल स्कैनर से जांच

डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम में शामिल सुपरवाइजर जलधर, लैब टेक्नीशियन हीरा साहू, आरएमओ डॉ. साहू, आरएचओ जनक ध्रुव ने जेल में बंद सभी 152 बंदियों और स्टाफ के 12 सिपाहियों की थर्मल स्कैनर से जांच की. जांच में सभी स्वस्थ पाए गए हैं. फिर भी सभी को सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.