दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण से हालात विकट होते जा रहे हैं। कुछ राज्यों में इससे स्थिति भयावह हो गई है। इसी को लेकर तमिलनाडु सरकार ने कई जिलों में सख्त लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।
तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में 30 जून तक के लिए सख्त लॉकडाउन लागू कर दिया है। तमिलनाडु सरकार ने घोषणा की है कि इस बीच पड़ने वाले दो रविवार को भी पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन लोगों से कराया जाएगा।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने इस बारे में घोषणा करते हुए कहाकि राजधानी चेन्नई और उसके आसपास के इलाकों में 30 जून तक फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा। इस दौरान लोगों को किसी किस्म की रियायत नहीं दी जाएगी। सरकार ने ये फैसला राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। सीएम पलानीस्वामी ने कहा कि ये लॉकडाउन चेन्नई और उसके आसपास आने वाले कई इलाकों में लागू होंगे। इनमें बेहद सख्ती के साथ लॉकडाउन सरकार लागू करेगी।