नई दिल्ली। भारत-चीन सीमा पर विवाद के बीच मंगलवार को हुई हिंसक झड़प में जहां भारत ने सेना का एक अधिकारी और दो जवान खोए हैं, वहीं चीन के पांच जवान के मारे जाने और 11 जवानों के घायल होने की खबर है.

चीन सरकार का मुखपत्र माने जाने वाले ग्लोबल टाइम्स ने लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर बीती रात हुई हिंसक झड़प में पांच चीनी जवानों के मारे जाने की बात कही है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी स्वतंत्र एजेंसी ने नहीं की है, इसके यह कितना हकीकत है, कह पाना मुश्किल है.

भारत और चीन के बीच यह हिंसक झड़प ऐसे समय पर हुआ है, जब दोनों देशों की सेना के वरिष्ठ अधिकारी मामले को सुलझाने के लिए चर्चा कर रहे हैं. ताजा मामला सामने आने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीडीएस बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर स्थिति की जानकारी ली है.