विंदेश पात्रा,नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में से अब तक 26 जिले कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. अब नारायणपुर जिले में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां पिछले दिनों घर से छुट्टी मनाकर लौटे आईटीबीपी के दो जवान कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिले में कोरोना का यह पहला मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के मुताबिक अलग-अलग राज्य के आईटीबीपी के 23 जवान ट्रेन से 7 जून को रायपुर पहुंचे थे, यहां से सभी शासकीय बस के जरिए नारायणपुर के आईटीबीपी कैंप भेजा गया. दूसरे राज्यों से लौटने की वजह से सभी जवानों को कैंप के अलग बैरक में ठहराया गया था. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने इनका कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें गुजरात और उत्तर प्रदेश से लौटे 2 जवान संक्रमित मिले हैं.

नारायणपुर कलेक्टर अभिजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया, जहां से जगदलपुर कोविड-19 अस्पताल भेजने की तैयारी है.

राज्य के 26 जिले हुए हैं संक्रमित