दिल्ली। भारत और चीनी सैनिकों के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा यानि एलएसी पर हिंसक झड़प में तीन भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद सरकार हरकत में आ गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर विदेश मंत्री एस जयशंकर, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे और सीडीएस जनरल बिपिन रावत की बैठक खत्म हो चुकी है। चीन के साथ पैदा हालात पर भारत सरकार अब कुछ ठोस करने का प्लान बना रही है। इसलिए कूटनीतिक मोर्चे से लेकर सैन्य मोर्चे पर भारत ने तेज तैयारी शुरू कर दी है। अब रक्षा मंत्री पूरी स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री को देंगे।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालात की जानकारी दे चुके हैं। अब वह सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे व दूसरे अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री को ताजा हालात से अवगत कराएंगे। माना जा रहा है इस विवाद पर प्रधानमंत्री कोई ठोस फैसला ले सकते हैं। अब सबकी निगाहें रक्षा मंत्री की प्रधानमंत्री के साथ होने वाली मीटिंग पर टिकी हैं।