नई दिल्ली। चीन के साथ सीमा विवाद में भारतीय जवानों की मौत से लोगों के गुस्से को महसूस करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को भरोसा दिलाया है कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी.

कोरोना संक्रमण पर रोकथाम के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बुधवार को दूसरे दौर की चर्चा से पहले प्रधानमंत्री मोदी के साथ तमाम मुख्यमंत्रियों ने दो मिनट का मौन धारण कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

इसके बाद मुख्यमंत्रियों के साथ देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन भारत उकसाने पर हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है. और हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात पर गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे हैं.

वहीं दूसरी ओर चीन सीमा पर अभी भी तनाव का माहौल है. सोमवार रात की हिंसक झड़प के बाद ली गई ताजा सेटेलाइन इमेज से चीनी सेना के भारी जमावड़े के बाद भी भारतीय सेना क्षेत्र में मजबूती के साथ जमी हुई है.