हेमंत शर्मा रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते दिनों हुए दो महिला की मर्डर मामले में पुलिस अभी तक कोई सुराग नहीं जुटा पाई है. एक महिला की पुलिस अब तक शिनाख्त कर पाने में भी नाकाम साबित हुई है. जबकि दूसरे मामले में महिला की पहचान तो हो गई है, लेकिन उसके कातिल तक नहीं पहुंच पाई है. दोनों ही मामले में हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस के पसीनें छूट रहे हैं.
26 अप्रैल को बोरे में बंधी मिली थी लाश
पुरानी बस्ती थाना इलाके के काठाडीह रोड में 26 अप्रैल को करीब 40 वर्षीय अज्ञात महिला की लाश परत-दर-परत बोरे में बंधी मिली थी. शातिर आरोपी ने मामले में पर्दा डालने ऊपर से शव पर दरी ढक दिया था. महिला की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी. शुरुआती जांच में पुलिस कैंप लगाकर आसपास के गांवों में शिनाख्त करने की कोशिश की गई. रायपुर जिले में जितने भी गुम महिलाएं है, उनके घर जाकर भी तस्दीक किया. यहां तक की इस क्षेत्र में आने वाले गांवों के सरपंच और कोटवारों से मिलकर महिला की तस्वीर दिखाकर पहचान कराई गई, लेकिन कहीं से कोई भी सुराग नहीं मिला.
6 जिलों तक फैला जांच का दायरा
सीएसपी मनोज ध्रुव के अनुसार पुलिस की टीम सीमावर्ती जिले में भी महिला की शिनाख्त करने में लगी हुई है. अभी तक छह जिलों के गुम महिला की तस्दीक की गई है, लेकिन अभी तक महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. उनका कहना है कि महिला की पहचान नहीं हो पाने से जांच का दायरा आगे नहीं बढ़ पा रहा है. महिला की शिनाख्ती के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है.
ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी भी अनसुलझी
मुजगहन थाना इलाके के छछानपैरी गांव में 23 मई को एक बुजुर्ग महिला की घर के खाट पर सड़ी-गली लाश बरामद हुई थी. उसकी पहचान 65 वर्षीय बालकी विश्वकर्मा के रूप में हुई. महिला घर में अकेले रहती थी. उसके पति की 10 साल पहले ही मौत हो चुकी थी. प्रारंभिक जांच में महिला के बारे में जो जानकारी मिली उसके अनुसार गांव में उसका किसी के साथ मिलना जुलना या बातचीत नहीं होती थी. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में महिला की हत्या करना पाया गया.
नहीं मिला कोई सुराग
इस मामले में पुलिस की अलग-अलग टीम गांव में जांच पर लगी हुई है. महिला की हत्या के संबंध में करीब 30 लोगों से पूछताछ की गई. उसके बावजूद पुलिस को किसी से भी कोई अहम जानकारी नहीं मिली. जिससे पुलिस और उलझन में फंस गई कि आखिर आरोपी तक पहुंचा कैसे जाए. गांव के कुछ लोगों ने महिला की अवैध संबंध का भी जिक्र किया. पुलिस ने इस एंगल से भी जांच शुरु किया, लेकिन अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
मामले को जल्द सुलझाने का दावा
थाना प्रभारी आर एन पांडेय का कहना है कि जांच में गांव वाले ज्यादा सहयोग नहीं कर रहे है. महिला के मामा का परिवार भी उसी गांव में है, पर उसका वहां भी आना जाना बहुत कम था. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है, मामले को जल्द सुलझा लिया जाएगा.
इन दोनों ही मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है. इतने तफ्तीश के बाद भी कोई अहम सुराग नहीं मिल सका है. ऐसे में आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर कहीं मौज कर रहे होंगे और पुलिस इन्हें ढूंढ नहीं पा रही है. अब देखना यह होगा कि पुलिस इन दोनों मामले को कब तक सुलझा पाती है.