मनोज यादव, कोरबा। दीपका नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद उनके समर्थकों ने बुधवार को थाने का घेराव कर दिया. दर्जनभर से ज्यादा कार्यकर्ता थाने के सामने धरने पर बैठ गए. इसके बाद से नगर पालिका दीपका क्षेत्र सहित जिले में राजनीति तेज हो गई है.

दरअसल नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ वन रक्षक के साथ अभद्रता व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है. वन रक्षक उर्मिला देवी राज वन विभाग की जमीन पर खुदाई एवं अवैध कब्जा की सूचना पर अवलोकन करने एवं कार्य रोकने के लिए पहुंची थी.

जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य लोगों ने अंजाम भुगतने और तरह-तरह की धमकियां दी. पुलिस ने वन रक्षक की रिपोर्ट पर पालिका अध्यक्ष समेत 15 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. इसी बात से अध्यक्ष के समर्थित आक्रोशित हो गए.

थाना प्रभारी हरीश चन्द्र टांडेकर बताया कि 13 जून को संतोष सिंह अपना जेसीबी ले जाकर अवैध रूप से वन भूमि पर अतिक्रमण कर रहा था. जिसको वनरक्षक ने मना किया. इसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष ने दुर्व्यवहार किया है. उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न कराने का एफआईआर दर्ज कराई गई है.

वन रक्षक ने ये आरोप लगाया